दरभंगा, अगस्त 26 -- सिंहवाड़ा। जिले में आगामी 27 अगस्त को होने वाली वोटर अधिकार यात्रा की तैयारी के लिए सिमरी में बनाये जा रहे मंच पर सोमवार को कांग्रेस कार्यकर्ताओं के दो गुटों के बीच जमकर भिड़ंत हो गई। इसमें जाले के कांग्रेस के पूर्व प्रत्याशी डॉ. मशकूर उस्मानी समेत दो नेता गंभीर रूप से घायल हो गए। डॉ. उस्मानी को इलाज के लिए डीएमसीएच में भर्ती कराया गया। उनकी हालत गंभीर देख वहां से उन्हें पीएमसीएच रेफर कर दिया गया। वहीं, दूसरे पक्ष के कांग्रेसी नेता देउरा बंधौली निवासी मो. नौशाद भी चोटिल हो गए। उनका इलाज स्थानीय चिकित्सक से कराया गया। सिमरी थानाध्यक्ष अरविंद कुमार ने कहा कि घटना की जानकारी वरीय अधिकारियों को देते हुए अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है। जानकारी के अनुसार वोटर अधिकार यात्रा में अधिक से अधिक भागीदारी सुनिश्चित करने को लेकर महागठब...