पटना, जुलाई 15 -- हम के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं लघु जल संसाधन मंत्री डॉ. संतोष सुमन ने कहा कि बिहार में सीएम पद की वैकेंसी नहीं होने के बावजूद कथित महागठबंधन के दोनों बड़े दलों में खींचतान शुरू हो गई है। कांग्रेस ने पूर्णिया के निर्दलीय सांसद के जरिए दांव चलकर राजद की बेचैनी बढ़ा दी है। श्री सुमन ने कहा कि कांग्रेस ने इस बार दलित और अल्पसंख्यक नामों को मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार के तौर पर उछाला है। इससे कांग्रेस ने राजद को यह बता दिया है कि उसे राजद का झुनझुना बजाना स्वीकार नहीं है। उन्होंने कहा कि विगत चार महीने में महागठबंधन की कोर्डिनेशन कमिटी की चार बैठक होने के बावजूद सीएम फेस और सीटों के बंटवारे को लेकर पेच फंस रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...