पटना, जून 26 -- हम के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह लघु जल संसाधन मंत्री डॉ. संतोष सुमन ने कहा कि कांग्रेस के डर से आपातकाल पर लालू प्रसाद ने चुप्पी साध ली है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की तत्कालीन सरकार के कुशासन, भ्रष्टाचार और महंगाई के खिलाफ जेपी के नेतृत्व में 1974 में 'बिहार आंदोलन' हुआ था। इसी आंदोलन से लालू प्रसाद का उदय एक छात्र नेता के तौर पर हुआ। श्री सुमन ने कहा कि बिहार के छात्रों के आंदोलन की तपिश से अपनी सत्ता को बचाने के लिए ही तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने आपातकाल लगा कर लोकतंत्र का गला घोंटा था। उस समय जेपी के क्रान्तिपुत्रों में लालू प्रसाद भी शुमार थे। आज वही लालू प्रसाद भारतीय लोकतंत्र के उस काले अध्याय आपातकाल पर कांग्रेस के डर से एक शब्द भी नहीं बोल रहे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ ...