मेरठ, दिसम्बर 6 -- मेरठ। लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी की दूरदृष्टि, सकारात्मक सोच एवं अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के मीडिया विभाग के दिशा-निर्देश में आज प्रथम चरण में जनपद मेरठ में टैलेंट हंट कार्यक्रम की शुरुआत की जा रही है। इस कार्यक्रम के माध्यम से जिला, प्रदेश एवं राष्ट्रीय स्तर के प्रवक्ता तथा मीडिया पैनलिस्ट के चयन की प्रक्रिया प्रारंभ होगी। चयन प्रक्रिया में पार्टी की ओर से प्रदेश एवं जोनल टीम, साथ ही वरिष्ठ पत्रकारों का एक पैनल सभी आवेदकों के साक्षात्कार लेगा। यह कार्यक्रम नेताजी सुभाष चंद्र बोस गर्ल्स इंटर कॉलेज कृष्णानगर डोरली रुड़की रोड पर आज सुबह 10 बजे से शाम पांच बजे तक आयोजित किया जाएगा, जिसमें पश्चिम उत्तर प्रदेश के सभी आवेदक भाग लेंगे। कार्यक्रम के प्रभारी के रूप में पूर्व जिला अध्यक्ष अवनीश काजला एवं महानगर अध्यक...