नई दिल्ली, अक्टूबर 12 -- P Chidambaram: पूर्व गृहमंत्री पी. चिदंबरम ने ऑपरेशन ब्लू स्टार पर बयान देकर राजनीतिक गलियारों में हलचल तेज कर दी है। एक और उनकी अपनी पार्टी कांग्रेस के लोग उनसे नाराज दिखाई दे रहे हैं, तो वहीं भारतीय जनता पार्टी उनका समर्थन करती नजर आ रही है। भाजपा ने चिदंबरम के इस बयान को लेकर कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि इतिहास में यह सच्चाई दर्ज होनी चाहिए कि यह (ऑपरेशन) राष्ट्र की आवश्यकता की वजह से नहीं बल्कि इंदिरा गांधी के ''राजनीतिक दुस्साहस'' के कारण चलाया गया था। भाजपा ने सवाल किया कि क्या कांग्रेस अब ''सच बोलने और झूठे विमर्श को उजागर करने" के लिए चिदंबरम के खिलाफ कार्रवाई करेगी? भाजपा की तरफ से इस बयानबाजी में शामिल होते हुए केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर अपनी बात रखी। उन्होंने कहा, "च...