सहरसा, अप्रैल 25 -- महिषी एक संवाददाता । हर घर तिरंगा अभियान के तहत महिषी प्रखंड के कई गांव में घरों पर झंडा लगाया गया। पोखरभिंडा से शुरू कार्यक्रम के दौरान पस्तवार में बड़ी संख्या में लोग कांग्रेस का झंडा हाथ में थाम कर सड़क पर मार्च किया। जिला अध्यक्ष मुकेश कुमार झा ने कहा कि एनडीए को चुनाव में शिकस्त देने का समय आ गया है। उन्होंने पुरी ताकत झौंक कर हर घर, गाड़ी पर कांग्रेस का झंडा लगाने की बात कही।‌ प्रखंड अध्यक्ष मो. नजमूल होदा की अध्यक्षता में गंडौल चौक पर हुए सभा को संबोधित करते वरिष्ठ कांग्रेस नेता डॉ. तारानंद सादा ने कहा कि हर घर तिरंगा का उद्देश्य कांग्रेस के झंडे के नीचे भाजपा व फिरका परस्त ताकतों से देश को बचाने व संविधान की रक्षा करने का संकल्प दिलाना है। उन्होंने कहा कि देश बर्बादी के कगार पर पहुंच गया है, मोदी जी के मित्रों ...