गंगापार, जून 27 -- अखिल भारतीय कांग्रेस पार्टी प्रयागराज गंगापार के जिला उपाध्यक्ष हाईकोर्ट के अधिवक्ता देवराज उपाध्याय को मनोनीत किया गया। उनके मनोनयन से कार्यकर्ताओं में खुशी है। वह मूल रूप से बाबूगंज के देवनहरी गांव के रहने वाले हैं। उनके मनोनयन से खुश कांग्रेस कार्यकर्ता दिलीप दुबे ने कहा कि देवराज उपाध्याय बिना किसी पद पर रहते हुए पार्टी के लिए संघर्ष करते रहे हैं। सलीम टाइगर ने कहा कि पार्टी की मजबूती के लिए ऐसे ही समर्पित कार्यकर्ताओं की जरूरत है। इस अवसर पर रमेश कुमार मिश्रा, श्याम बहादुर, श्रीकांत त्रिपाठी, राजेंद्र प्रसाद धुरिया, आशुतोष कुमार, संजय कुमार शुक्ला, अखंड प्रताप, गोविंद प्रताप सिंह, तहजीब उल हसन, गुलाबचंद, मोहम्मद यूसुफ आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...