बोकारो, नवम्बर 9 -- कांग्रेस पार्टी के जिला अध्यक्ष जवाहर माहथा शनिवार को चास प्रखंड के चंदाहा निवासी खुशमोम्मद अंसारी के घर पहुंचे। जहां उनकी पत्नी के असामयिक निधन पर गहरा दुख व्यक्त किया। इसके अलावे अलुवारा निवासी मंटु दास के असामयिक निधन पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए संकट के इस घड़ी में परिजनों को पीड़ा सहन करने की क्षमता देने की प्रार्थना की। मृतक के आत्मा को प्रभु से अपने श्री चरणों में स्थान देने की प्रार्थना की। हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया। जिला अध्यक्ष ने एक सवाल के जबाब में बताया कि घाटशिला उप चुनाव में गठबंधन के झामुमो प्रत्याशी सोमेश सोरेन की जीत सुनिश्चित है । जिला अध्यक्ष बनने के बाद माहथा कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं से मिलने बाट बिनोर, चंदाहा, अलुवारा समेत अन्य कई गांव पहुंचे और संगठन मजबुती विस्तार का निर्देश दिया। मौके...