दुमका, नवम्बर 18 -- दुमका। जिला कांग्रेस भवन में सेामवार को एक भव्य पत्रकार सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस विशेष अवसर पर जिलाध्यक्ष स्टीफन मरांडी ने जिले के विभिन्न समाचार पत्रों, न्यूज़ चैनलों एवं डिजिटल मीडिया से जुड़े पत्रकारों को सम्मानित किया। समारोह में उपस्थित सभी पत्रकारों को परंपरागत शॉल ओढ़ाकर सम्मानित करते हुए जिलाध्यक्ष स्टीफन मरांडी ने कहा कि पत्रकारिता लोकतंत्र का चौथा स्तंभ है। बिना स्वतंत्र और निष्पक्ष पत्रकारिता के लोकतंत्र की कल्पना नहीं की जा सकती। पत्रकार समाज की आवाज़ हैं, जनता के सवालों को सरकार तक पहुंचाते हैं और सच्चाई को उजागर करने का साहस रखते हैं। श्री मरांडी ने कहा कि आज के दौर में जब सच्ची पत्रकारिता पर कई तरह के दबाव हैं, ऐसे में जो पत्रकार निर्भीकता से सत्य को सामने लाने का काम कर रहे हैं, वे सभी सम्मान...