रांची, अगस्त 24 -- रांची, हिन्दुस्तान ब्यूरो। झारखंड कांग्रेस के जिलाध्यक्षों में बदलाव होगा। इनके चयन के लिए राष्ट्रीय कांग्रेस ने जहां जिलावार 25 पर्यवेक्षक नियुक्त किए हैं, वहीं प्रदेश कांग्रेस ने सभी जिलों के लिए तीन-तीन पर्यवेक्षकों की कमेटी गठित की है। ये सभी मिल कर जिला अध्यक्ष के नामों की अनुशंसा करेंगे। कांग्रेस से झारखंड प्रभारी के. राजू ने झारखंड के मंत्री, विधायक, सांसद समेत वरिष्ठ नेताओं को पर्यवेक्षक की जिम्मेदारी दी है। कमेटी में कई ऐसे नेताओं को भी पर्यवेक्षक की कमान दी गई है, जो पार्टी में लोकसभा चुनाव से पहले शामिल हुए थे। पार्टी के अंदर इसका विरोध भी शुरू हो गया है, जबकि कई वरिष्ठ नेताओं को दूसरे नेताओं के अंदर काम करने के लिए रखा गया है। इधर, संगठन सुधार 2025 में जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्षों के चयन की प्रक्रिया और संग...