वाराणसी, सितम्बर 19 -- वाराणसी, विशेष संवाददाता। भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रेम शुक्ला ने गुरुवार को जीएसटी मुद्दे पर कांग्रेस को कटघरे में खड़ा किया। उन्होंने कहा कि उनके जमाने में 13 तरह के टैक्स लिये जाते थे। एक ही व्यक्ति से कमाई का 70 फीसदी टैक्स ले लिया जाता था। लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में वाली सरकार ने जीएसटी में सुधार कर आमजन को महंगाई से बचाने का प्रयास किया है। सर्किट हाउस में जीएसटी पर भाजपा की प्रेसवार्ता में उन्होंने रामचरित मानस के दोहे 'बरसत हरषत लोग सब करषत लखै न कोई, तुलसी प्रजा सुभाग ते भूप भानु सो होई के जरिए जीएसटी सुधार को समझाने का प्रयास किया। उन्होंने कहा कि जीएसटी-2.0 में अर्थव्यवस्था के पंचरत्न जुड़े हैं। पहला, टैक्स का वर्गीकरण साधारण हुआ तो दूसरा लोगों की क्वालिटी ऑफ़ लाइफ और बढ़ेगी। तीसरा,...