गया, मई 29 -- प्रखंड कांग्रेस कमिटी की ओर से मऊ पंचायत के ग्राम कचहरी परिसर में ''जन आक्रोश चौपाल'' कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में लोगों ने अपनी समस्याओं को रखा। ज्यादातर लोगों ने महंगाई, बेरोजगारी, शिक्षा, सिंचाई और स्वास्थ्य सेवाओं की कमी का मुद्दा उठाया। कांग्रेस के प्रदेश प्रतिनिधि सत्येंद्र नारायण ने इन मुद्दों को पार्टी के एजेंडे में शामिल करने का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार जनता की समस्याओं के प्रति असंवेदनशील हैं। दक्षिण बिहार केंद्रीय विश्वविद्यालय का नामकरण भगवान विष्णु एवं बुद्ध के नाम पर करने की मांग सरकार से की। विश्वविद्यालय परिसर में केंद्रीय विद्यालय, मेडिकल कॉलेज और अस्पताल की स्थापना की मांग की। कार्यक्रम के दौरान लगभग दो सौ महिलाओं ने माई बहिन मान योजना में पंजीकरण कराया। इस दौरान प्रखंड कांग...