सासाराम, सितम्बर 16 -- सासाराम, नगर संवाददाता। आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए कांग्रेस पार्टी द्वारा चुनाव समिति की घोषणा कर दी गई है। जिसमें सासाराम संसदीय क्षेत्र की पूर्व सांसद सह पूर्व लोकसभा अध्यक्ष मीरा कुमार के पुत्र अंशुल अविजीत को भी शामिल किया गया है। सोमवार महासचिव केसी वेणुगोपाल द्वारा जारी सूची में चुनाव समिति में कुल 39 लोगों के नाम शामिल है। जिसमें अंशुल अविजीत भी हैं। साथ ही चुनाव समिति में राज्य के सभी कांग्रेस सांसद और विधायक भी स्थायी रूप से चुनाव समिति के आमंत्रित सदस्य बनाए गए हैं। ऐसे में सासाराम संसदीय क्षेत्र के कांग्रेस सांसद मनोज कुमार और करगहर विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस विधायक संतोष मिश्रा भी कांग्रेस चुनाव समिति के आमंत्रित सदस्यों में शामिल हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़...