गिरडीह, नवम्बर 4 -- गिरिडीह, प्रतिनिधि। कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष धनंजय कुमार सिंह ने रांची और दिल्ली में कांग्रेस के कई पदाधिकारियों से मुलाकात कर संगठन को लेकर बातचीत की। सिंह ने झारखंड के सह प्रभारी श्रीवेला प्रसाद, प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश और अनुशासन समिति के सदस्य अशोक चौधरी से मुलाकात की। सिंह ने अपने कार्यकाल में किए गए कार्यो और आनेवाले दिनों में अपनी कार्य योजना के बारे में भी चर्चा की। उन्होंने प्रदेश नेतृत्व से कहा कि प्रदेश नेतृत्व उन्हें जो भी कार्य देगी उसका वे बखूबी निर्वाह करेंगे। उन्होंने कहा कि घाटशिला चुनाव में महागठबंधन के उम्मीदवार की जीत तय है। उनकी जीत रामदास सोरेन को सच्ची श्रद्धांजलि होगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...