लखनऊ, नवम्बर 10 -- लखनऊ, विशेष संवाददाता। प्रदेश कांग्रेस के ओबीसी विभाग और ओबीसी एडवाइजरी काउंसिल की बैठक मंगलवार को प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में होगी। बैठक में ओबीसी विभाग के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. अनिल जयहिंद शामिल होंगे। ओबीसी आबादी के हक के लिए ब्लॉक और जिला स्तर पर चौपाल करवाने का फैसला बैठक में हो सकता है। ओबीसी कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष मनोज यादव ने कहा कि प्रदेश में चुनाव आयोग से मिलीभगत कर भाजपा की वोट चोरी के मामले को जनता के बीच ले जाया जाने की योजना तैयार होगी। पार्टी इसके अलावा संवाद कार्यक्रमों की भी योजना तय करेगी, जिसमें राहुल गांधी के भी हिस्सा लेने की संभावना है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...