नई दिल्ली, फरवरी 26 -- कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने भविष्य की योजना को लेकर जारी अटकलों पर विराम लगा दिया है। उन्होंने साफ किया है कि वह भारतीय जनता पार्टी में शामिल नहीं होने जा रहे हैं। खास बात है कि थरूर ने हाल ही में कह दिया था कि अगर कांग्रेस को उनकी जरूरत नहीं है, तो उनके पास कई और विकल्प मौजूद हैं। इसके साथ ही उनके कांग्रेस छोड़ने की अटकलें भी तेज हो गईं थी, जिसका बाद में थरूर ने खंडन किया था। इंडियन एक्सप्रेस के साथ बातचीत में उन्होंने भाजपा में शामिल होने से इनकार किया है और इसकी वजह विचारधारा में अंतर होना बताया है। उन्होंने कहा, '...नहीं, हर पार्टी की अपनी मान्यताएं और इतिहास है। अगर आप उनकी मान्यताओं को नहीं मान सकते, तो किसी अन्य पार्टी में जाना गलत है। मुझे नहीं लगता कि यह सही है, लेकिन स्वतंत्र होने का विकल्प हमेशा खुला है।' ...