इंदौर, अक्टूबर 9 -- कथित 'लव जिहाद' फंडिंग मामले में गिरफ्तार कांग्रेस के अनवर कादरी की पार्षद सदस्यता गुरुवार को खत्म कर दी गई। इंदौर नगर निगम की बैठक में दो-तिहाई बहुमत से उसकी सदस्यता खत्म कर दी गई। अधिकारियों ने बताया कि यह देश में संभवतः पहला मामला है जहां किसी पार्षद की सदस्यता 'लव जिहाद' मामले में कथित संलिप्तता के कारण खत्म की गई है। 'लव जिहाद' शब्द का इस्तेमाल दक्षिणपंथी संगठन मुस्लिम पुरुषों द्वारा दूसरे धर्मों की महिलाओं को बहला-फुसलाकर शादी करने और उन्हें इस्लाम धर्म अपनाने के लिए प्रेरित करने की साजिश का आरोप लगाने के लिए करते हैं। नगर निगम की बैठक के दौरान अध्यक्ष मुन्नालाल यादव ने घोषणा की कि कांग्रेस पार्षद कादरी की सदस्यता खत्म करने का प्रस्ताव दो-तिहाई बहुमत से पारित हो गया है। इंदौर को भाजपा का गढ़ माना जाता है। पार्षदो...