लोहरदगा, अगस्त 28 -- लोहरदगा, संवाददाता।कांग्रेस लोहरदगा जिला अध्यक्ष सुखैर भगत के नेतृत्व और प्रखंड अध्यक्ष तनवीर गौहर की अध्यक्षता में कुडू प्रखंड के ककरगढ़ और सुंदरू पंचायत में संगठन सृजन कार्यक्रम का आयोजन हुआ। इसमें पंचायत कमेटी का भौतिक सत्यापन एवं प्रमाण पत्र वितरण किया गया। केंद्र सरकार के खिलाफ नारे लगे। मौके पर प्रदेश प्रभारी के राजू ने कहा कि कांग्रेस केवल पार्टी नहीं, यह जनता की धड़कन है। आज केंद्र में बैठी सरकार आम आदमी को हाशिये पर धकेल रही है। कांग्रेस का हर कार्यकर्ता गांव-गांव तक जनता की आवाज़ पहुंचाने का काम करेगा। गरीब, किसान, मजदूर और युवाओं की उम्मीदें फिर से कांग्रेस से जुड़ी हैं। वोट का अधिकार छीनने की कोशिश लोकतंत्र पर हमला है और कांग्रेस इसे कभी बर्दाश्त नहीं करेगी। उन्होंने कहा कि पंचायत संगठन हमारी ताक़त है और य...