पिथौरागढ़, सितम्बर 9 -- बेरीनाग, संवाददाता। लोनिवि अतिथि गृह में मंगलवार को कांग्रेस के पर्यवेक्षक प्रफुल्ल गुडधे व प्रशांत भैसोड़ा ने कांग्रेस जिलाध्यक्ष चयन को लेकर बैठक की। कार्यकर्ताओं ने पर्यवेक्षकों के नगर में पहुंचने पर उनका फूल मालाओं से स्वागत किया। वहीं चंदन वाणी और महेश डसीला ने पर्यवेक्षकों के सामने जिलाध्यक्ष पद के लिए दावेदारी प्रस्तुत की। पूर्व दर्जा राज्यमंत्री खजान गुड्डू, नगर पालिका अध्यक्ष हेमा पंत ने कांग्रेस को मजबूत करने सहित आगामी 2027 के चुनाव की तैयारी करने को कहा। पूर्व विधायक ललित फर्स्वाण ने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार युवाओं को रोजगार देने की जगह उनसे रोजगार छीनने का काम कर रही है। उन्होंने कार्यकर्ताओं से बूथ स्तर पर संगठन को मजबूत करने व भाजपा सरकार की विफलताओं को आमजन तक पहुंचाने को कहा। यहां पूर्व ब्लॉक प्रम...