हजारीबाग, दिसम्बर 23 -- बरही, प्रतिनिधि। कांग्रेस की 140वां स्थापना दिवस मनाने को लेकर प्रखंड कमेटी की बैठक बरही पूर्वी पंचायत भवन में हुई। बैठक में स्थापना दिवस को भव्य तरीके से मनाने और स्थानीय मुद्दों को लेकर आंदोलन करने पर चर्चा की गई। बैठक की अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष अब्दुल मनान वारसी ने की। बैठक में विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी अरुण साहू, जिला उपाध्यक्ष डॉ निजामुद्दीन अंसारी, जिला 20 सूत्री के सदस्य तोखन रविदास, जिला कांग्रेस के नेता दीपक गुप्ता, प्रमुख मनोज रजक समेत कांग्रेस के नेता और कार्यकर्ता शामिल थे। बैठक में निर्णय लिया गया कि बूथ लेवल एजेंट से लेकर कांग्रेस के नेताओं एवं कार्यकर्ताओं के घरों में पार्टी का झंडा अनिवार्य रूप से लगाया जाएगा। बरही के रियाडा इंडस्ट्रियल एरिया में कंपनियों की मनमानी, अनुमंडलीय अस्पताल में दवाओं की...