पटना, दिसम्बर 2 -- बिहार चुनाव में मिली करारी हार के बाद पटना स्थित सदाकत आश्रम में हुई कांग्रेस की समीक्षा बैठक में 15 जिलाध्यक्ष गायब रहे। जिसके बाद अब उन सभी को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। और गैरहाजिर रहने की वजह पूछी गई है। दरअसल बैठक में हार के कारणों पर चर्चा हुई थी। जिसमें सभी जिलाध्यक्षों, पार्टी पदाधिकारियों, फ्रंटल संगठन के प्रभारियों समेत प्रत्याशियों को बुलाया गया था। बैठक में बिहार कांग्रेस अध्यक्ष राजेश राम और प्रदेश प्रभारी कृष्णा अल्लावारु शामिल रहे। वहीं बैठक में नेता विधायक दल पर चर्चा हुई। जिसमें कांग्रेस के जीते हुए सभी 6 विधायक भी शामिल रहे। बैठक के बाद प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम ने बताया कि चर्चा के बाद विधायक दल नेता के नाम राष्ट्रीय नेतृत्व को भेज दिया गया है। वहां से हरी झंडी मिलने के बाद नाम की घोषणा कर दी जा...