भागलपुर, मई 16 -- सन्हौला, संवाद सूत्र। भागलपुर जिला युवा कांग्रेस की ओर से गुरुवार को सन्हौला के एक मैरिज गार्डन में शिक्षा न्याय संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में भारतीय कांग्रेस कमेटी अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व विधायक राजेश लिलोठिया मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद थे। उन्होंने अपनी बात जय भीम के नारे से शुरू करते हुए कहा कि बिहार में प्रतिभाओं की कमी नहीं है लेकिन ग्रेजुएशन करने के बाद भी बिहार में युवकों को नौकरी नहीं मिल रही है नौकरी के लिए युवाओं का पलायन हो रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के एक करोड़ युवाओं को नौकरी देने की बात झूठा साबित हो रहा है। अगर बिहार में कांग्रेस की सरकार बनी तो युवाओं का पलायन रुकेगा। बिहार के युवाओं को बिहार में ही नौकरी मिलेगी। सभी जगहों पर आरक्षण का लाभ मिलेगा। उन्ह...