भभुआ, अप्रैल 24 -- कांग्रेस के प्रदेश समन्वयक ने पार्टी कार्यालय में आयोजित प्रेसवार्ता में कहीबोले, भ्रष्टाचार व बेरोजगारी छुपाने के लिए लोगों को मुद्दा से भटका रहे पीएम भभुआ, हिन्दुस्तान संवाददाता। सासाराम संसदीय सीट पर प्रत्याशी घोषित किए जाने के बाद बुधवार को भभुआ पहुंचे कांग्रेस के प्रदेश समन्वयक वैभव त्रिपाठी पार्टी कार्यालय शहीद भवन में मोदी सरकार पर जमकर बरसे। उन्होंने कहा कि देश में कांग्रेस की सरकार बनी तो किसान न्याय योजना से किसानों का कर्ज माफ होगा और एमएसपी की कानूनन गारंटी होगी। हिस्सेदारी न्याय के तहत सामाजिक व आर्थिक समानता के लिए हर व्यक्ति, हर वर्ग के लोगों की गणना कराई जाएगी। श्रमिक न्याय के तहत मनरेगा योजना के मजदूरों को प्रतिदिन कम से कम 400 रुपए मजदूरी निर्धारित की जाएगी। उन्होंने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि दस...