गोरखपुर, मई 7 -- गोरखपुर। पाकिस्तान और पीओके में स्थित आतंकी ठिकानों पर मंगलवार रात भारतीय सेना की ओर से की गई सैन्य कार्रवाई के बाद देश में बने हालात के दृष्टिगत कांग्रेस पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व ने पार्टी द्वारा आयोजित की जा रही संविधान बचाओ रैलियां स्थगित कर दी हैं। यह जानकारी देते हुए पीसीसी सदस्य आलोक शुक्ल ने कहा कि केंद्रीय नेतृत्व के निर्णय के दृष्टिगत गोरखपुर के हरपुर बुदहट में 10 मई को होने वाली संविधान बचाओ रैली भी स्थगित कर दी गई है। स्थिति सामान्य होने पर केंद्रीय नेतृत्व निर्देशित करेगा तब संविधान बचाओ रैली के आयोजन का निर्णय लिया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...