पटना, अप्रैल 21 -- स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने कहा है कि 25 अप्रैल से राज्य, जिला और विधानसभा स्तर पर होने वाली कांग्रेस की संविधान बचाओ रैली राहुल गांधी की पूर्व में की गई देश जोड़ो यात्रा की ही अगली कड़ी है। इस रैली का मकसद केंद्र सरकार के खिलाफ दुष्प्रचार कर देश की जनता को गुमराह करना है। मंत्री ने दावा किया कि कांग्रेस यह रैली विफल साबित होगी। सोमवार को जारी बयान में उन्होंने कहा कि नेशनल हेराल्ड मामले में फंसी सोनिया गांधी और राहुल गांधी की ओर से ध्यान भटकाने के लिए केंद्र के खिलाफ गलत नैरेटिव से जनता को गुमराह करने की कोशिश की जा रही है। मगर राहुल गांधी की पूर्व की यात्राओं का जो हस्र हुआ, वही इस कथित रैली का होगा। दरअसल संविधान बचाओ का ढोंगकर कांग्रेस की मंशा मुस्लिम तुष्टीकरण और देश में अस्थिरता व अविश्वास पैदा करना है। बिहार मे...