जमशेदपुर, मई 24 -- जमशेदपुर। कांग्रेस की संविधान बचाओ रैली रविवार को साकची में पोस्ट ऑफिस के पास वाली पार्किंग में होगी। इस रैली में मुख्य अतिथि के रूप में कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी के राजू शामिल होंगे। रैली को सह प्रभारी सिरीबेला प्रसाद, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष केशव महतो कमलेश, सांसद गुरमीत सिंह सप्पल, राज्य वित्त मंत्री राधाकृष्णन किशोर, विधायक राजेश कच्छप, पूर्व मंत्री बन्ना गुप्ता, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष व पूर्व सांसद राज्यसभा प्रदीप कुमार बलमुचू, राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ. अजय कुमार सहित वरिष्ठ नेतागण रैली को संबोधित करेंगे। जिलाध्यक्ष आनंद बिहारी दुबे कार्यक्रम की तैयारी को अंतिम रूप देने में जुटे हुए हैं। कार्यक्रम दोपहर 3 बजे से संभावित है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...