देहरादून, अप्रैल 29 -- देहरादून। उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी की ओर से बुधवार 30 अप्रैल को दून के रेंजर्स कॉलेज ग्राउंड में संविधान बचाओ रैली का आयोजन किया जाएगा। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष करन माहरा की अध्यक्षता में होने वाली इस रैली में प्रदेशभर से कार्यकर्ता जुटेंगे। रैली को प्रदेश प्रभारी कुमारी शैलजा के अलावा सभी प्रमुख नेता संबोधित करेंगे। कांग्रेस मुख्यालय में आयोजित प्रेसवार्ता में यह जानकारी देते हुए वरिष्ठ उपाध्यक्ष संगठन एवं प्रशासन सूर्यकांत धस्माना ने बताया कि रैली में पूरे प्रदेश के सभी जिलों व सभी विधानसभा क्षेत्रों से पार्टी के प्रमुख नेता, पदाधिकारी और कार्यकर्ता प्रतिभाग करेंगे। उन्होंने बताया कि रैली को प्रदेश कांग्रेस के सह प्रभारी सरदार परगट सिंह, पूर्व मुख्यमंत्री हरिश रावत, नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य, पूर्व अध्यक्ष प...