बोकारो, अप्रैल 17 -- गोमिया, प्रतिनिधि। झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा आयोजित संगठन सृजन मंथन बैठक में गोमिया प्रखंड कांग्रेस अध्यक्ष पंकज पांडेय ने सक्रिय भागीदारी निभाई। अध्यक्षता कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी के राजू ने की। उन्होंने संगठन को जमीनी स्तर पर सशक्त करने के उद्देश्य से कई महत्वपूर्ण निर्देश जारी किए गए। अप्रैल से जून तक की तीन महीने की कार्य सूची जारी की गई, जिसके तहत प्रत्येक माह की 5 तारीख को ब्लॉक कांग्रेस कमेटी की बैठक आयोजित करना है, जिसमें ब्लॉक, मंडल और ग्राम पंचायत/वार्ड स्तर के अध्यक्षों द्वारा किए गए कार्यों की समीक्षा की जाएगी। सभी ग्राम पंचायतों और वार्डों का दौरा किया जाएगा, जहां ग्राम पंचायत और वार्ड कांग्रेस कमेटी के सदस्यों को नियुक्ति पत्र प्रदान कर उन्हें स्थानीय जनता से परिचित कराया जाएगा। इस दौरान कम स...