कोडरमा, नवम्बर 18 -- कोडरमा, हमारे प्रतिनिधि कोडरमा जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा संगठन सृजन 2025 के तहत झुमरी तिलैया स्थित साहू धर्मशाला में बैठक आयोजित की गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला कांग्रेस अध्यक्ष प्रकाश रजक ने की, जबकि झारखंड गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष एवं कोडरमा प्रभारी राजीव रंजन प्रसाद ने प्रखंड व जिला पदाधिकारियों तथा कार्यकर्ताओं का स्वागत किया। बैठक के दौरान भाकपा-माले और झामुमो के दर्जनों कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की। कोडरमा प्रभारी राजीव रंजन प्रसाद ने कहा कि जिले में कांग्रेस लगातार मजबूत हो रही है। जिलाध्यक्ष प्रकाश रजक ने कहा कि आने वाले दिनों में कांग्रेस कोडरमा में "मजबूत चट्टान" की तरह दिखाई देगी। उन्होंने बिहार चुनाव को लेकर भाजपा व चुनाव आयोग पर भी सवाल उठाते हुए आरोप लगाया कि "पूरी प्रक्रिया को भाजपा क...