प्रयागराज, मई 5 -- कांग्रेस ने प्रयागराज में अपने संगठन सृजन अभियान की शुरुआत करते हुए शहर कार्यकारिणी में सामाजिक न्याय को प्राथमिकता देने का ऐलान किया है। शहर कांग्रेस अध्यक्ष फुजैल हाशमी की अध्यक्षता में सोमवार को चौक स्थित जवाहर स्क्वायर पार्टी कार्यालय में हुई बैठक में कार्यकारिणी के पुनर्गठन को लेकर चर्चा हुई। फुजैल हाशमी ने कहा कि इस बार शहर कमेटी में उपाध्यक्ष, महासचिव, सचिव के चयन की प्रक्रिया के लिए स्क्रीनिंग कमेटी का गठन किया गया है। सभी कांग्रेसियों से आधार सहित उनके बूथ पर कांग्रेस प्रत्याशी को कितने वोट मिले, उन पर आपराधिक या राजनैतिक मुकदमों का विवरण सहित जरूरी जानकारी मांगी गई है। इस बार कांग्रेस की शहर कमेटी में सामाजिक न्याय का प्रतिबिंब दिखेगा। बैठक का संचालन पीसीसी सदस्य हरिकेश त्रिपाठी ने किया। बैठक में किशोर वार्ष्ण...