कोडरमा, नवम्बर 16 -- कोडरमा, हमारे प्रतिनिधि जिला कांग्रेस कमेटी की ओर से सोमवार को झुमरी तिलैया स्थित साहू धर्मशाला में विस्तारित बैठक आयोजित की जाएगी। जिला अध्यक्ष प्रकाश रजक ने बताया कि बैठक की सभी तैयारियाँ पूरी कर ली गई हैं। इस दौरान कई लोग कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ग्रहण करेंगे। बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में झारखंड गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष एवं कोडरमा जिला कांग्रेस के प्रभारी राजीव रंजन प्रसाद शामिल होंगे। कार्यक्रम में जिला कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारी, प्रखंड अध्यक्ष, वरिष्ठ कांग्रेसी तथा विभिन्न इकाइयों के सदस्य मौजूद रहेंगे। जिलाध्यक्ष ने बताया कि बैठक का मुख्य एजेंडा संगठन सृजन अभियान को गति देना, कोडरमा कांग्रेस कमेटी को मजबूत बनाना, पंचायत स्तर पर समितियों का गठन, बीएलए नियुक्ति और जिम्मेदारियों का निर्धारण रहेगा। इसके साथ ही...