मधेपुरा, मई 19 -- आलमनगर एक संवाददाता। प्रखंड कांग्रेस कार्यालय में विधानसभा स्तरीय कार्यकर्ताओं की बैठक आयोजित की गयी। बैठक में संगठन की मजबूती और विस्तार को लेकर चर्चा की गयी। बैठक का अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष प्रमोद कुमार सिंह ने की। बैठक में कार्यकर्ताओं ने लंबे समय से आलमनगर विधानसभा में कांग्रेस को सीट नहीं देने पर क्षोभ जताया। बैठक में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव शाहनवाज आलम ने कहा कि विधानसभा चुनाव में प्रत्याशी बनने की उम्मीद रखने वाले नेताओं को 2000 लोगों के घर पर झंडा लगाते हुए उनका मोबाइल नंबर लेना होगा। इतना हीं नहीं विभिन्न जाति व समुदाय के बीच 200 से अधिक बैठक आयोजित करनी होगी। इसके अलावा संगठन को मजबूती करने के लिए विभिन्न पहलुओं पर चर्चा की गयी। बैठक में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव राजेश मिश्रा, कांग्रेस नेता स...