चाईबासा, दिसम्बर 24 -- चाईबासा, संवाददाता। पश्चिमी सिंहभूम जिला कांग्रेस के पर्यवेक्षक पूर्व राज्यसभा सांसद डॉ.प्रदीप कुमार बलमुचू ने कहा है कि कांग्रेस संगठन की नींव बूथ स्तर पर मजबूती से खड़ी होती है। कांग्रेस कि विचारधारा, संघर्ष और सेवा की भावना को घर-घर तक पहुंचाना ही संगठन की प्राथमिक जिम्मेदारी है। इसलिए वार्ड स्तर की सभी कमेटियों का गठन समयबद्ध रूप से पूरा किया जाना चाहिए, ताकि आगामी राजनीतिक एवं संगठनात्मक गतिविधियों में कांग्रेस की भूमिका और अधिक प्रभावी हो सके। वे मंगलवार को कांग्रेस भवन में नगर परिषद क्षेत्र चाईबासा के अंतर्गत 21 वार्डों में वार्ड कांग्रेस कमेटी के गठन, बूथ लेवल एजेंट चयन तथा फॉर्म दो भरने की प्रगति की समीक्षा बैठक में बोल रहे थे। बैठक की अध्यक्षता कांग्रेस नगर अध्यक्ष मो.सलीम ने की। बैठक में कांग्रेस जिलाध्यक...