रांची, मई 4 -- बुढ़मू, प्रतिनिधि। रविवार को संविधान बचाओ रैली की सफलता के लिए प्रखंड कांग्रेस के अध्यक्ष बलराम साहू की अध्यक्षता में कांके विधायक प्रतिनिधि गोपाल तिवारी के आवासीय कार्यालय ठाकुरगांव में बैठक की गई। बैठक में छह मई को आयोजित रैली की रूपरेखा तय की गई। विधायक प्रतिनिधि गोपाल तिवारी ने बताया कि कांके विधानसभा से हजारों लोग रैली में बाजा-गाजा के साथ विधायक सुरेश बैठा के नेतृत्व में शामिल होंगे। बैठक में जाकिर हुसैन, बबलू उरांव, राजेंद्र यादव और तस्लीम अंसारी सहित सभी पंचायत अध्यक्ष मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...