गुमला, दिसम्बर 6 -- पालकोट, प्रतिनिधि । पालकोट प्रखंड के तपकरा स्थित दतली डेम परिसर में शनिवार को आयोजित कार्यक्रम में भाजपा और झापा पार्टी के कई पदाधिकारी और कार्यकर्ता कांग्रेस में शामिल हो गये। कांग्रेस में शामिल होने वाले नेताओं ने बताया कि सिमडेगा विधायक अध्यक्ष भूषण बाड़ा की जन-सरोकार आधारित कार्यशैली, विकास कार्यों और जनता के बीच उनकी सक्रियता से प्रभावित होकर उन्होंने कांग्रेस का दामन थामा है। उनका कहना था कि आने वाले दिनों में और भी लोग कांग्रेस में शामिल होने की तैयारी में हैं। कार्यक्रम में संबोधित करते हुए विधायक बाड़ा ने कहा कि कांग्रेस की राजनीति सत्ता नहीं,बल्कि सेवा की राजनीति है। हमारी सरकार गांव, गरीब,किसान और युवाओं के लिए लड़ रही है। जो लोग आज कांग्रेस में शामिल हुए हैं, वे अब विकास की लड़ाई के सिपाही हैं। उन्होंने कहा...