अलीगढ़, फरवरी 18 -- -संगठन को मजबूत करने के उद्देश्य से करेंगी दौरा अलीगढ़। कांग्रेस की नवनियुक्त उत्तर प्रदेश प्रभारी अल्पसंख्यक विभाग रुबी खान एवं सह प्रभारी शिवली मंजूर 20 फरवरी को अलीगढ़ आएंगे। संगठन को मजबूत बनाने को लेकर दौरा प्रस्तावित है। कांग्रेस की पूर्व प्रदेश महासचिव रूही जुबैरी ने बताया कि उत्तर प्रदेश प्रभारी रूबी खान संगठन को मजबूत बनाने के लिए अलीगढ़, अमरोहा, मुरादाबाद व लखनऊ का दौरा करेंगी। जिसमें 20 फरवरी को पहला कार्यक्रम अलीगढ़ में होगा। कांग्रेस की यूपी प्रभारी रूबी खान के दौरे को लेकर कांग्रेसियों ने तैयारी शुरू कर दी है। नवनियुक्त होने के बाद पहली बार उनका आगमन अलीगढ़ हो रहा है। ऐसे में कार्यक्रम को लेकर कांग्रेसी रुपरेखा तय करेंगे। कांग्रेस के अल्पसंख्यक विभाग के पदाधिकारी कार्यक्रम के तैयारियों में जुट गए हैं।

हि...