गुड़गांव, फरवरी 20 -- गुरुग्राम, कार्यालय संवाददाता। कांग्रेस की मेयर उम्मीदवार सीमा पाहूजा ने बुधवार को नगर निगम क्षेत्र के विभिन्न कालोनियों में जनसंपर्क किया औैर लोगों की समस्याएं सुनकर उनका समाधान कराने का आश्वासन दिया। इस दौरान सीमा पाहूजा का समर्थन करने के लिए जनता के बीच उत्साह देखने को मिला। सीमा पाहूजा ने जनसंपर्क अभियान के दौरान अर्जुन नगर क्षेत्र स्थित पोस्ट ऑफिस कार्यालय में बनाए गए पैंशन वितरण केंद्र के बाहर अव्यवस्थाएं देखी। वहां मौजूद वरिष्ठ नागरिकों से बातचीत की तो पता चला कि वहां पेयजल और विश्राम करने के लिए बैंच आदि का अभाव है। वहां एक वरिष्ठ नागरिक अचानक गिर जाने पर सीमा पाहूजा ने सहारा देकर उसे पानी पिलाकर बैठाया और वरिष्ठ नागरिक से बातचीत की। सीमा पाहूजा ने कहा कि पेंशन वितरण केंद्र पर भारी अव्यवस्था है। यहां वरिष्ठ न...