मुख्य संवाददाता, जुलाई 20 -- यूपी के गोरखपुर में रविवार को कांग्रेस पार्टी की जोनल समीक्षा बैठक के दौरान अचानक अफरा-तफरी मच गई। मीटिंग में हंगामा खड़ा हो गया। इस दौरान पार्टी से निष्कासित पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष सच्चिदानंद तिवारी और गोला ब्लॉक अध्यक्ष जय प्रकाश तिवारी ने खुद पर हमला किए जाने का आरोप लगाया। गोरखपुर के देवरिया बाईपास स्थित सत्यम लॉन में यह सब कुछ जब हुआ जब कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडेय, राष्ट्रीय सचिव सत्यनारायण पटेल, प्रदेश अध्यक्ष अजय राय समेत बड़े नेता समीक्षा बैठक के लिए वहां मौजूद थे। सूचना पर गोरखपुर के रामगढ़ताल थाना क्षेत्र की पुलिस भी मौके पर पहुंची। पुलिस ने शिकायत के आधार पर जांच शुरू कर दी है। रविवार को गोरखपुर में आयोजित कांग्रेस की जोनल समीक्षा बैठक में उस समय विवाद शुरू हो गया जब बैठक...