सुल्तानपुर, सितम्बर 7 -- मोतिगरपुर, संवाददाता। ब्लॉक कांग्रेस कार्यालय पर रविवार को आयोजित मासिक बैठक में संगठन सृजन पर जोर दिया गया। ब्लॉक अध्यक्ष राहुल मिश्र की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में विधान सभा प्रभारी अतहर नवाब ने सभी पदाधिकारियों से आग्रह किया कि सितम्बर माह के अंदर बूथ स्तर पर संगठन गठन पूर्ण किया जाए। बैठक में न्याय पंचायत, मण्डल एवं बूथ गठन पर विशेष चर्चा की गई। पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया कि वे गांव-गांव जाकर कार्यकर्ताओं से मिलकर बूथ स्तर तक संगठन गठन की प्रक्रिया को सक्रिय रूप से आगे बढ़ाएं। ब्लॉक उपाध्यक्ष एडवोकेट अली इदरीषी ने बताया कि ब्लॉक कमेटी के पदाधिकारियों को न्याय पंचायत व मंडल के प्रभाव क्षेत्र की जिम्मेदारी सौंपी गई है ताकि वे अपने क्षेत्रों में न्याय पंचायत अध्यक्ष एवं मंडल अध्यक्ष के साथ समन्वय स्थापित ...