सीतामढ़ी, दिसम्बर 8 -- सीतामढ़ी। जनादेश की डकैती, फर्जी वोटिंग, मतदाता सूची में हेराफेरी, चुनावी मशीनरी के दुरुपयोग के खिलाफ दिल्ली के रामलीला मैदान में महारैली का आयोजन हो रहा है। जिसको सफल बनाने के लिए सोमवार को ललित आश्रम गांधी मैदान में जिला कांग्रेस कमिटी के विस्तारित बैठक का आयोजन किया गया।जिसकी अध्यक्षता जिलाध्यक्ष रकटू प्रसाद ने की। बैठक में चुनाव में पार्टी के पूर्व प्रत्याशी, वरिष्ठ नेतागण, प्रदेश प्रतिनिधिगण एवं प्रखंड अध्यक्षगण ने हिस्सा लेकर महारैली को सफल बनाने का संकल्प लेते हुए निर्णय लिया गया कि हजारों कार्यकर्ता बस-रेल एवं छोटी गाड़ी से दिल्ली पहुंचेंगे। रैली में भारी संख्या में पहुंचकर लाखों लोग नेता प्रतिपक्ष लोकसभा राहुल गांधी के हुंकार के गवाह बनेंगे। बैठक में मुख्य प्रवक्ता प्रमोद कुमार नील, प्रदेश प्रतिनिधि मो. अफा...