बलिया, अगस्त 28 -- नवानगर, हिन्दुस्तान संवाद। कांग्रेस के मनियर ब्लॉक इकाई के अध्यक्ष 37 वर्षीय अभिषेक पाठक का गुरुवार को सीएचसी सिकंदरपुर में इलाज के दौरान निधन हो गया। खबर मिलते ही अस्पताल परिसर में कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ ही अन्य लोगों की भीड़ जमा हो गई। बताया जाता है कि अभिषेक की तबियत बचानक बिगड़ गई। वे अपने साथी कांग्रेस कार्यकर्ता नन्हे मिश्रा के साथ सीएचसी सिकंदरपुर पहुंचे। वहां चिकित्सकों ने उन्हें दवा और इंजेक्शन देने के बाद थोड़ी देर आराम करने की सलाह दी। आराम मिलने पर वे लौट गए। कुछ देर बाद उनकी तबियत दोबारा बिगड़ी तो परिजन और साथी उन्हें फिर अस्पताल ले गए। इमरजेंसी वार्ड में तैनात चिकित्सक डॉ. अबुल तल्हा ने पूरी कोशिश की लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका। अभिषेक की मौत की सूचना मिलते ही कांग्रेस कार्यकर्ताओं की भीड़ अस्पताल...