पिथौरागढ़, सितम्बर 12 -- संगठन सृजन अभियान को लेकर हिमनगरी पहुंचे कांग्रेस पर्यवेक्षक महाराष्ट्र के विधायक नितिन राउत व पूर्व विधायक ललित फर्स्वाण का भव्य स्वागत हुआ। कांग्रेस जिलाध्यक्ष के चयन,पार्टी को मजबूत करने के मुद्दे पर चर्चा हुई । शुक्रवार को कांग्रेस पर्यवेक्षक नितिन राउत व सह पर्यवेक्षक ललित फर्स्वाण का भव्य स्वागत हुआ। महाविद्यालय के युवाओं व कार्यकर्ताओं ने फूल माला पहनाकर उनका स्वागत किया। विधायक राउत ने कार्यकर्ताओं से वार्ता कर जिला कांग्रेस जिलाध्यक्ष के चुनाव को लेकर राय ली। कार्यकर्ताओं से पार्टी की मजबूती को लेकर कार्य करने को कहा। कार्यक्रम का संचालन गौरव कुमार बेला ने किया। इस दौरान ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष ईश्वर कोरंगा, मनोहर टोलिया, दिग्विजय रावत, देव बोरा, विमला धर्मशक्तू, शंकर धर्मशक्तू, हरी, दान सिंह बगरी, योगेश भ...