लातेहार, मार्च 2 -- लातेहार,प्रतिनिधि।झारखंड प्रदेश अध्यक्ष के निर्देश पर जिला कांग्रेस कार्यालय में कांग्रेस पार्टी की बैठक की गई। जिसमें विधायक सह लातेहार जिला प्रभारी रामचंद्र सिंह शामिल हुए। विधायक रामचंद्र सिंह ने कहा कि वे हमेशा कार्यकर्ताओं और पार्टी हित में काम करते आए हैं और आगे भी करेंगे। सभी प्रखंड अध्यक्षों को पंचायत स्तर तक कमेटी बनाने और अगली बैठक में रिपोर्ट देने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि कार्यकर्ता पूरी ताकत से पार्टी को मजबूत बनाने का कार्य करें। वरिष्ठ कांग्रेसी प्रमोद सिंह ने कहा कि रामचंद्र सिंह के विधायक बनने से पार्टी और जनता दोनों को फायदा हुआ है। वे हमेशा जन मुद्दों को लेकर सक्रिय रहते हैं, चाहे सदन में हो या जिले में। कार्यक्रम का संचालन युवा कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष आफताब आलम ने किया। बैठक में महिला जिला ...