गिरडीह, अगस्त 13 -- देवरी, प्रतिनिधि। देवरी प्रखंड कांग्रेस कमेटी के सदस्यों की पार्टी कार्यालय में बैठक आयोजित की गई। जिसमें संगठन सृजन कार्यक्रम के तहत संगठन को मजबूत बनाने की समीक्षा की गई। बैठक की अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष मनोज कुमार राय ने की। बैठक में पार्टी के संगठन को मजबूत बनाने पर मंथन करते हुए गांव - गांव जाकर राज्य सरकार की उपलब्धियों से लोगों को अवगत करवाने पर जोर दिया गया। प्रखंड के सभी सत्ताईस पंचायतों में पंचायत स्तरीय कमेटी का पुनर्गठन करने व बूथ लेबल एजेंट का चयन करने, गहन मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम में बीएलए के द्वारा किये जा रहे कार्यों की जानकारी रखने तथा स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर पार्टी कार्यालय में झंडोतोलन कार्यक्रम को सफल बनाने का निर्णय लिया गया। बैठक में होमगार्ड बहाली की प्रक्रिया में देवरी व जमुआ प्रखंड के लिए...