बक्सर, अगस्त 7 -- तैयारी घर-घर झंडा कार्यक्रम और घर-घर अधिकार गुलदस्ता कार्यक्रम पर चर्चा एक-एक मतदाता से मिल कांग्रेस के कर्मठ सिपाही न्याय तक लड़ते रहेंगे फोटो संख्या-24, कैप्सन- गुरूवार को सर्किट हाउस में प्रेस को संबोधित करते कांग्रेस विधायक मनीष कुमार। बक्सर, निज संवाददाता। जिला कांग्रेस कमेटी की बैठक बक्सर परिसदन में हुई। बैठक में विधायक मनीष यादव सहित बक्सर के चारों विधानसभा प्रभारी उपस्थित रहे। अध्यक्षता पूर्व जिलाध्यक्ष डॉ. मनोज पांडेय ने की। बैठक में जिला प्रभारी मनीष यादव ने कहा कि कार्यकर्ता जिस उत्साह, संकल्प एवं चट्टानी एकता के साथ राहुल गांधी के संकल्पों को घर-घर पहुंचा रहे हैं, वह काबिलेतारीफ है। कहा कि जिस तरह केंद्र सरकार के दबाव में बिहार चुनाव पहले कराया जा रहा है। इसके लिए एक-एक मतदाता से मिलकर कांग्रेस के कर्मठ सिपाह...