आरा, जून 16 -- आरा, एसं। भोजपुर जिला कांग्रेस कमिटी की ओर से माई-बहन मान योजना के सफल क्रियान्वयन और व्यापक प्रचार-प्रसार हेतु सोमवार को पार्टी कार्यालय में बैठक की गई। अध्यक्षता जिलाध्यक्ष अशोक राम ने की और संचालन डॉ अमित द्विवेदी ने किया। धन्यवाद ज्ञापन रिपुंजय ओझा ने किया। साथ ही प्रदेश कांग्रेस कमिटी की ओर से नियुक्त माई बहन मान योजना के भोजपुर जिला प्रभारी उपेंद्र सिंह मौजूद थे। बैठक में योजना के जमीनी क्रियान्वयन, महिलाओं की सहभागिता, लाभार्थियों तक पहुंच और आगे की रणनीति को लेकर विस्तार पूर्वक चर्चा की गई। साथ ही कार्यकर्ताओं को योजना से जुड़े दायित्वों की जानकारी दी गई। बैठक में विनोद राय, प्रो अरुण सिंह, सत्यप्रकाश राय, घनश्याम उपाध्याय, अशोक यादव, रजी अहमद, डॉ श्रीधर तिवारी, जितेन्द्र शर्मा, डॉ मालती पाण्डेय, उपेंद्र कुमार सिंह,...