भभुआ, मई 17 -- जिला अध्यक्ष एवं सांसद ने सदस्यता ग्रहण करनेवालों का किया स्वागत बोले सांसद, राहुल गांधी के प्रति विश्वास जता कांग्रेस से जुड़ रहे हैं लोग (पेज चार) भभुआ, एक प्रतिनिधि। शहर के शहीद भवन स्थित पार्टी कार्यालय में शनिवार को जिला कांग्रेस कमेटी की बैठक हुई, जिसमें काफी संख्या में महिला-पुरुषों ने कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की। बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष राधेश्याम कुशवाहा ने की। अध्यक्ष ने दावा किया कि शनिवार को 100 महिला और 100 पुरुषों को सांसद मनोज कुमार ने सदस्यता दिलाई। बैठक में सांसद ने कहा कि देश में लोग राहुल गांधी व पार्टी के विचारों से जुड़ रहे हैं। आमजन राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के नेतृत्व में काम करने के लिए आगे आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की महिला नेत्री नीतू कुमारी के नेतृत्व में काफी संख्या में महि...