लखीमपुरखीरी, अक्टूबर 3 -- जिला कांग्रेस कमेटी की बैठक जिलाध्यक्ष प्रहलाद पटेल की अध्यक्षता में कांग्रेस भवन में हुई। बैठक में जिला, नगर, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्षों व अन्य पदाधिकारियों ने भाग लिया। जिलाध्यक्ष प्रहलाद पटेल ने कहा कि पंचायत चुनाव निकट है। सभी पदाधिकारी व कार्यकर्ता अभी से तैयारी शुरू कर दें। पार्टी इस बार पूरी मजबूती के साथ पंचायत चुनाव में उतर कर परचम लहराएगी l उन्होंने मंडल संरचना की भी समीक्षा करते हुए कहा कि प्रत्येक मंडल का गठन अति शीघ्र कर बूथ स्तर तक पहुंचाना है l बैठक में बतौर अतिथि पहुंचे स्नातक खंड लखनऊ एमएलसी प्रत्याशी डा. देवमणि तिवारी ने कहा कि स्नातक एमएलसी चुनाव में अधिक से अधिक स्नातक युवाओं को जोड़कर मतदाता बनवाएं। बैठक में मोहन चंद्र उप्रेती, मोनिस अली नकवी, रवि तिवारी, दीपक बाजपेई, राहुल बाजपेई, नवा...