धनबाद, मई 18 -- धनबाद कांग्रेस की 11 प्रखंड तथा सात नगर कमेटियों का पुनर्गठन किया गया है। हर कमेटी में अध्यक्ष सहित 12 लोगों को शामिल किया गया है। इसमें एक अध्यक्ष, दो उपाध्यक्ष तथा नौ महासचिव बनाए गए हैं। कांग्रेस की ओर से नई व्यवस्था में प्रखंड कमेटियों में अध्यक्ष सहित कुल 12 लोगों को भी पदाधिकारी बनाने का निर्देश दिया गया है। पुनर्गठित होने वाली कमेटियों में गोविंदुपुर, टुंडी, कलियासोल, एग्यारकुंड, बलियापुर, पूर्वी टुंडी, झरिया, निरसा, धनबाद, तोपचांची, बाघमारा प्रखंड शामिल हैं। केंदुआ-करकेंद, चिरकुंडा, सिंदरी, भूली, धनबाद, कतरास तथा झरिया नगर कमेटियों का भी गठन किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...