नई दिल्ली, अगस्त 13 -- नई दिल्ली, विशेष संवाददाता। कांग्रेस और उसके नेतृत्व वाले 'इंडिया गठबंधन दलों द्वारा भाजपा और चुनाव आयोग पर मतदाता सूची में गड़बड़ी के आरोप लगाने पर भाजपा ने कड़ा पलटवार किया है। पूर्व केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने बुधवार को कहा कि कांग्रेस की परंपरा रही है कि चुनाव हारने पर वह मतदाताओं और चुनाव आयोग को दोषी ठहराती है। भाजपा नेता ने आरोप लगाया, कांग्रेस आजादी के तुरंत बाद से ही मतदाता सूची में हेरफेर करती आ रही है। इसी तरीके से कांग्रेस ने सबसे पहले संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर को चुनाव में हराया था। उन्होंने दावा किया कि रायबरेली, वायनाड, डायमंड हार्बर और कन्नौज लोकसभा क्षेत्रों में मतदाता पंजीकरण में गंभीर अनियमितताएं हुई हैं। अनुराग ठाकुर ने इन सीटों से निर्वाचित राहुल गांधी, प्रियंका गांधी वाड्रा, अभिषे...